पीएम मोदी के जन्मदिन पर वसुंधरा राजे का ट्वीट- वे एक नेता, राजनेता और एक प्रेरणा, गहलोत ने भी दी बधाई

जयपुर. पीएम नरेंद्र मौदी अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेता और विधायकों ने उन्हे जन्म दिन की बधाई थी। अशोक गहलोत ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी को जन्म दिन की शुभकामनाएं। उसके स्वस्थ, खुश और लंबे जीवन की कामना करता हूं। वहीं वसुंधरा राजे ने लिखा कि एक नेता, राजनेता और एक प्रेरणा माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपको देश की सेवा के लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और एक लंबे जीवन का आशीर्वाद दे।