जीवन का सौंदर्य इंसान की जुबान पर टिका है : आर्यिका विज्ञाश्री
 

विवेक विहार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका विज्ञाश्री ने सुबह आशीर्वचन में कहा कि इंसान का जीवन विभिन्न कठिनाइयों से भरा है। इन कठिनाइयों से पीछा छुड़ाने का एक मात्र साधन इंसान की जुबान है, जो इंसान के सौंदर्य को तय करती है। जीवन में जिंदगी के सौंदर्य को पाना है तो अपनी जुबान पर संयम बरतें और कठिनाइयों का सामना भी एक छोटी सी हंसी से करें, तो जीवन में सौंदर्य वातावरण का निखार आना तय है। आज का इंसान कठिनाइयों का सामना करने के बजाय आवेश में आकर मानव धर्म भूल जाता है और कड़वी जुबान का परिणाम कड़वी जुबान से देकर अपने सौंदर्य को नष्ट कर देता है। इसलिए जुबान पर संयम बरतते हुए अपने जीवन में सौंदर्य को निखार दें, जीवन में सौंदर्य केवल इंसान की जुबान पर टिका है।

आर्यिका गौरवमती माताजी का बड़ी चौपड़ के जैन मंदिर में प्रवेश आज

रविवार को जनकपुरी-ज्योति नगर दिगंबर जैन मंदिर में चातुर्मास करने वाली आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ रविवार को दोपहर 1.30 बजे बड़ी चौपड़ स्थित ख्वास जी का रास्ता दिगंबर जैन मंदिर के लिए विहार करेंगी। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बाकलीवाल ने बताया कि जयपुर में लगभग सभी चातुर्मासों का निष्ठापन सम्पन्न हो चुका है, इसी कड़ी में चातुर्मास निष्ठापन के पश्चात दिगंबर जैन साधु और साध्वी स्थल परिवर्तन करते हैं, ऐसा शास्त्रों में उल्लेख भी है। विज्ञाश्री माताजी ने विहार किया और रविवार आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ सहित जनकपुरी से विहार करेंगी।