मानवाधिकार आयोग ने गृह सचिव से तलब की रिपोर्ट

राज्य मानवाधिकार आयोग ने गृह सचिव से राज्य के भरणपोषण एवं कल्याण अधिकरण न्यायालयों पर रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने यह आदेश एक मामले की सुनवाई के दौरान दिया। जिसमें जयपुर कलेक्टर के पास दो साल से अपील लंबित होने पर आयोग में गुहार लगाई गई है। राज्य मानवाधिकार मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया ने गृह सचिव को 26 जून तक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। आदेशानुसार सरकार से पूछा गया है कि क्या संबंधित कानून का लाभ वृद्धों को मिल रहा है? ऐसे मामलों के समयबद्ध निस्तारण की निगरानी का क्या सिस्टम है? राज्य में लंबित सबसे पुराना मामला और सबसे पुरानी अपील कब से विचाराधीन है। यह आदेश जयपुर निवासी कृष्ण स्वरूप सैनी के परिवाद पर सुनवाई करते हुए दिया है। सैनी ने आयोग को परिवाद भेजा था कि कानून में अपील पर छह माह में निस्तारित होने का प्रावधान है। उनकी अपील दो साल से जयपुर कलेक्टर के पास लंबित है।